Home Happy New Year Wishes 2023 With Images in Hindi
Happy New Year Wishes 2023 With Images in Hindi
इस नये साल में खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशें नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहते हो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए,
पहला दिन है नये साल का आनंद लीजिए।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़,
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश,
नव वर्ष की बेला छाई है हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
मछली को English में कहते है Fish,
हम आपको बड़ा करते है Miss,
हमसे पहले कोई और ना कर दे Wish,
इसलिए सबसे पहले आपको,
कर रहे है दिल से Wish।
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना,
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
मुबारक हो आपको नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में,
यही है दोस्त अपनी तम्मना।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
जो गुजरे साल हुआ इस साल न हो,
उनका इक़रार हो इनकार ना हो,
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो,
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते है हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
रौशन है सब इमारतें जैसे जन्नत ज़मीन पर पधारी है,
कड़ाके की ठंड है और बादल भी थोड़े भारी है,
नए साल आगमन की हो गयी तैयारी है।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
मायूसी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशियां मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशाएं,
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं!
भगवान से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
भुला कर सारे दुःख भरे पल,
दिल में बसा लो आने वाले कल,
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल,
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
सब गमो को भुला दो,
एक नयी शुरुआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर है,
चलो अब कुछ अच्छा काम करो।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
दिमाग से, ना ज़ुबान से,
ना पैगाम से, ना मैसेज से, ना गिफ्ट से,
आपको न्यू ईयर मुबारक सीधे दिल से।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
सप्ताह के 7 दिन हों मंगलकारी,
बारह महीनों के 365 दिन हों शुभफलकारी,
सुख-समृद्धी, सफलताएँ चुमें कदम तुम्हारी,
नववर्ष में है यह शुभकामनाएँ हमारी।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
जरा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले,
हर एक गम को भुला देना न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया,
सब को माफ कर देना न्यू ईयर से पहले।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
पूरे हो आपके सारे ऐम,
सदा बढती रहे आप की फेम,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
इस न्यू ईयर पर यही हो ईश्वर की देन।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से आपको सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह न्यू ईयर का यह प्यारा त्यौहार,
हमने आपको इस न्यू ईयर पर यह पैगाम भेजा है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
बीते वर्ष की यादों के संग,
आनेवाले कल के सपनों के संग,
हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन,
रंगो से सजा रहे आपका जीवन।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
नया है साल नया है यह सवेरा,
सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा,
फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा।
आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
इस रिश्ते को यूँही बनाये रखना,
दिल में यादों के दीपक जलाये रखना,
बीत गया वो साल जा रहा है,
आने वाले साल में अपना साथ बनाये रखना।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
चुपके से आकर दिल में उतर जाता है,
नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है,
बीता हुआ साल याद बनके रह जाता है,
कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है,
कुछ यूं चला नया साल का जादु ,
बस सोते जागते बीता साल ही याद आता है।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
नए साल पर आया है सुंदर सा उजाला,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का पैगाम,
चलो तो फिर आज भूल जाते है बीते सारे गम,
मिलकर आज करते है इस न्यू ईयर को वेलकम।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
एक सच्चाई, एक कल्पना,
एक अहसास, एक खूबसूरती,
एक ताजगी, एक सपना,
एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
हम आपके दिल में रहते है,
आपके सारे दर्द सहते है,
कोई हम से पहले Wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले आपको
Happy New Year कहते है।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
जिंदगी की एक और नयी रात नया साल है,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है,
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है,
करते है तेरा इंतजार हम आज भी,
देखो जिन्दगी की एक और नयी रात नया साल है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये!
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
नए वर्ष का ये प्रभात
बस खुशियाँ ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अँधेरे
हर पल बस रोशन हो जाये।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार,
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर,
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर,
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर,
और खुदा दे आप को एक झक्कास न्यू इयर।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशिया विशेष।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
इस नये साल की
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
आयी है नयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
हम दुआ करते है कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाये,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
दस्तक दी किसी ने, कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ,
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूँ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल,
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं आप सब को।
रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मुहोब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर 2023 सबसे पहले।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाईओं से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!
चलिए आज भुला दें वो खट्टा सा बीता हुआ कल,
दिल में बसा लेते है कोई खुशनुमा आने वाला कल,
हम तो दिल से कर रहे है यही कामना,
आपके लिए हर पल खुशिया लाए ये आने वाला कल।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी,
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन,
इन्ही दुआओं के साथ आपको,
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान,
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार,
आपकी हर राह हो हमेशा साफ,
और खुदा दे आपको एक झकास नया साल।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!