Attitude Love Sad Good Morning Good Night

Home Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi With Images

Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi With Images

पग-पग सुनहरे फूल खिलें कभी ना हो काँटों का सामना
पग-पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी,
ये ही है हमारी मनोकामना।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



बंदे है हम देसी हम पर किसका ज़ोर
बंदे है हम देसी, हम पर किसका ज़ोर,
मकर संक्रान्ति में उड़े, पतंगे चारो और,
अपना मांझा खुद सूतने,
आज हम चले छत की और।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



तन में मस्ती मन में उमंग देकर सबको अपनापन
तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



यह भी देखिए:
पतंग की उडान लड्डू की बहार
पतंग की उडान, लड्डू की बहार,
आया संक्रांति का त्योहार,
थोड़ी मस्ती, थोड़ा प्यार,
आपको मुबारक हो यह त्योहार।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



इस वर्ष की मकर संक्रांति आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



तन में मस्ती मन में उमंग चलो आकाश में डाले रंग
तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
चलो हो जाये सब संग संग,
खूब मिल के उडाए पतंग।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



कागज अपनी किस्मत से उड़ती है
कागज अपनी किस्मत से उड़ती है
लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से,
इसलिए किस्मत साथ दे या ना दे
पर काबिलियत हमेशा साथ देती है।
काबिल बनो कामयाबी आप के पीछे दौड़ेगी।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



यह भी देखिए:
मीठी बोली और मीठी जुबान मकर संक्रांति का यही है पैगाम
मीठी बोली और मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही है पैगाम,
पल सुख और हर पल शांति,
आप सबके लिए लाएं मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना
ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कही पतंग, कही दही, कही खिचड़ी,
सब मिलकर ख़ुशी मनाना।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



मुंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास
मुंगफली की खुशबू, और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



त्यौहार नहीं होता है अपना पराया
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुढ़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



सदा पतंग की भांति बने रहना
सदा पतंग की भांति बने रहना,
पैरों को अपने जमीन पर रखना
लेकिन आसमान को छू कर दिखाना।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



हर पतंग जानती है अंत में कचरे में जाना है
हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में जाना है,
लेकिन उससे पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



है प्यारा यह पर्व हमारा नया दिन और नया उजियारा
है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजियारा,
मिट जाएँ सब क्लेश दिलों के,
मकर संक्रांति पर संदेश हमारा।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब
गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



आपके जीवन में आये सुख समृद्धि और शांति
आपके जीवन में आये सुख, समृद्धि और शांति,
ढेर सारी खुशियाँ लाये वर्ष की मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



मंदिर की घंटी आरती की थाली
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का ये त्यौहार।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



गुल को गुलशन मुबारक चाँद को चांदनी मुबारक
गुल को गुलशन मुबारक,
चाँद को चांदनी मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
और हमारी तरफ से आप को
मकर संक्रांति का पर्व मुबारक।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



दीपक में अगर नूर ना होता तन्हाँ दिल मजबूर ना होता
दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हाँ दिल मजबूर ना होता,
हम भी मकर संक्रांति के दिन
लड्डू लेकर आपके घर आते,
अगर आपका घर हमारे घर से दूर ना होता।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी,
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी,
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों,
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



त्यौहार नहीं होता अपना पराया
त्यौहार नहीं होता अपना पराया,
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला गुड में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



सब फ्रेंड को मिले सन्मति आज है मकर संक्राति
सब फ्रेंड को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्राति,
स्वीट फ्रेंड उग गया दिनकर,
उड़ाए पतंग हम मिलकर,
आकाश हो पतंग से आता,
सुनाओ वो मेरा वो कटा।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



खुशियों की आई है बहार पतंग उडाने का चढ़ा है खुमार
खुशियों की आई है बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा है खुमार,
तिल के लड्डू की है मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



तिल हम है और गुड़ है आप
तिल हम है और गुड़ है आप,
मिठाई हम है, और मिठास है आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरूआत,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुबारक बात।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



जीवन में बढ़े मिठास रिश्तों में बढ़े प्यार
जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



सूरज की राशि बदलेगी किसी का नसीब बदलेगा
सूरज की राशि बदलेगी,
किसी का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



खुले आसमान में जमी से बात न करो
खुले आसमान में जमी से बात न करो,
जी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो,
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो,
फोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये
तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये,
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये,
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये,
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें।



काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों,
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी,
तिल भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी,
मकर संक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ
तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।



पुराना साल जाता है नया साल आता है
पुराना साल जाता है नया साल आता है,
साथ में संक्रांति की खुशिया लाता है,
भगवान आप को वो खुशिया दे,
जो आप का दिल चाहता है।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



मीठी बोली मीठी जुबान मकर संक्रांति का यही है पैगाम
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही है पैगाम।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



चुन्नू मुन्नू जल्दी आ जाओ तिल के लड्डू खा जाओ
चुन्नू मुन्नू जल्दी आ जाओ,
तिल के लड्डू खा जाओ,
लुटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार,
आया है मकर संक्राति का त्यौहार।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की कृपा बनी रहे
आप पर सूर्य देवता के
आशीर्वाद की कृपा बनी रहे,
और आपका जीवन खुशी की
अनंत सूर्य किरणों से भर जाए।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



आप मेहनत में कमी मत रखना
आप मेहनत में कमी मत रखना
भगवान खुद भरेंगे सफलता के रंग,
मकर संक्रांति के दिन दोस्तों के साथ
आसमान की ऊंचाइयों में उड़ाए पतंग।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



हम भी देखना चाहेंगे आसमान में आप की फाइट
हम भी देखना चाहेंगे
आसमान में आप की फाइट,
मकर संक्रांति की बधाई देते है आपको
आप काट देना हर विपक्षी की काइट।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



हो आपके जीवन में खुशियाली
हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी फैमिली।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



सपनों को लेकर मन में उड़ायेंगे पतंग आसमान में
सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



बचपन में वो धूम मचाना छुट्टीयों के दिनों में मौज मनाना
बचपन में वो धूम मचाना
छुट्टीयों के दिनों में मौज मनाना,
यारो के साथ पतंगे उड़ाना
बहुत सही था यार वो ज़माना।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



दिल में है छायी मस्ती मन में भरी है उमंग
दिल में है छायी मस्ती
मन में भरी है उमंग
उड़ती है पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!



आप हर दिन यूं ही खुश रहे कभी ना आए कोई समस्याएं
आप हर दिन यूं ही खुश रहे
कभी ना आए कोई समस्याएं,
मकर संक्रांति के दिन पर
दिल से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।



सूर्यदेव की कृपा आए जीवन में खुशियों से चमक जाए आपका चेहरा
सूर्यदेव की कृपा आए जीवन में
खुशियों से चमक जाए आपका चेहरा,
सुख समृद्धि और शांति लेकर आए
आपके लिए मकर संक्रांति का सवेरा।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!